विशेष शिक्षा के विविध आयाम: स्पेशल एजुकेटर बृजलाल के साथ कोच नरेश सिंह नयाल की खास बातचीत 

Radio Kedar Special: A Dialogue on Special Education with Brij Lal

Radio Kedar
0 Min Read

देहरादून, 05 जनवरी, 2026ः ‘रेडियो केदार’ के इस विशेष अंक में हमारे साथ हैं जाने-माने स्पेशल एजुकेटर बृज लाल जी। इस खास वार्ता में सुप्रसिद्ध कोच नरेश सिंह नयाल जी ने उनसे विशेष शिक्षा (Special Education) के विभिन्न पहलुओं और दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर विस्तार से चर्चा की है।

 

Share This Article
रेडियो केदार (91.2 एफएम) एक सामुदायिक रेडियो है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला स्थित ग्राम क्यूड़ी, खड़पतियाखाल, पोखरी रोड से प्रसारित होता है। रेडियो केदार उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, रीति रिवाज, भाषा बोली, लोक पर्वों एवं गीतों, लोक कथाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रोग्राम प्रसारित करता है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर रेडियो दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करता है। यह समुदायों के विभिन्न मुद्दों को आवाज देने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही, गवर्नेंस और समुदायों के बीच समन्वय एवं संवाद के लिए एक सेतु की भांति कार्य कर रहा है।
Leave a Comment