रनिंग के हीरो: 70 की उम्र में 21 किमी. दौड़, गुरु फूल सिंह सर ( पूर्व SAI कोच) के साथ विशेष वार्ता

Records & Untold Stories of Running: In Conversation with Guru Phool Singh Sir (Former SAI Coach)

Radio Kedar
2 Min Read

देहरादून, 05 जनवरी, 2026ः गुरु फूल सिंह सर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के मैराथन के पूर्व कोच रह चुके हैं। 70+ की उम्र के करीब होकर भी प्रतिदिन 21 किमी. रनिंग करने वाले फूल सिंह सर हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं।

इस वार्ता में हम चर्चा करेंगे:

  • एथलेटिक्स में करियर: आज के दौर में युवा एथलेटिक्स में अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं?
  • फिटनेस मंत्र: शरीर को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कोच साहब के खास सुझाव।
  • प्रेरक किस्से: अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के धावकों के संघर्ष और सफलता की अनसुनी कहानियाँ।
  • देहरादून की यादें: दून की सड़कों पर रनिंग कल्चर और यहाँ की पुरानी यादों का सफर।

 

Records & Untold Stories of Running: In Conversation with Guru Phool Singh Sir (Former SAI Coach)

Guru Phool Singh Sir, former Marathon Coach at the Sports Authority of India (SAI). A true legend who defies age by running 21 km every single day.

In this insightful session, we explore:

  • Career in Athletics: Emerging opportunities and career paths for the youth in sports.
  • Fitness Secrets: Essential tips and mantras to stay physically fit and active at any age.
  • Inspiring Anecdotes: Heart-touching and motivational stories from the world of professional running.
  • Dehradun Memories: A nostalgic trip down memory lane, discussing the running culture of Dehradun.

Share This Article
रेडियो केदार (91.2 एफएम) एक सामुदायिक रेडियो है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला स्थित ग्राम क्यूड़ी, खड़पतियाखाल, पोखरी रोड से प्रसारित होता है। रेडियो केदार उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, रीति रिवाज, भाषा बोली, लोक पर्वों एवं गीतों, लोक कथाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रोग्राम प्रसारित करता है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर रेडियो दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करता है। यह समुदायों के विभिन्न मुद्दों को आवाज देने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही, गवर्नेंस और समुदायों के बीच समन्वय एवं संवाद के लिए एक सेतु की भांति कार्य कर रहा है।
Leave a Comment