इनोवेटिव गवर्न्मेंंट टीचर अरविंद सोलंकी से प्राइमरी शिक्षा पर खास वार्ता

Interview with Arvind Solanki: The Teacher Transforming Government Schools

Radio Kedar
1 Min Read

देहरादून, 22 दिसंबर, 2025ः देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ अनोखा स्कूल है, जहां आपको प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी के प्राइमरी शिक्षा एवं बच्चों की प्रगति के लिए की गई उल्लेखनीय पहल दिखती है। सोलंकी जी छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ बच्चों के विविध आयामों पर व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रयासरत हैं।

इस स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिनव प्रयोगों के साथ ही, पौष्टिक मिड डे मील, नियमित रूप से शिक्षक- अभिभावक संवाद, विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर बेहतर शिक्षा के लिए आईटी के अनुप्रयोगों, स्वच्छता मिशन, लाइब्रेरी के माध्यम से किताबें पढ़ने की आदत के विकास के साथ ही आसपास बेहतर पर्यावरण बनाने की पहल की जा रही है। मानव भारती के रेडियो केदार पर आपसे कुछ माह पहले वार्ता हुई थी, प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश…

इस बातचीत में आप जानेंगे:

  • Innovative Learning: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए गए नए प्रयोग।
  • IT in Education: बेहतर शिक्षा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) का उपयोग।
  • Holistic Growth: पौष्टिक मिड-डे मील और स्वच्छता मिशन की पहल।
  •  Library Culture: बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित करना।
  • Eco-Friendly School: स्कूल के आसपास बेहतर पर्यावरण बनाने की कोशिश।
  • Community Involvement: नियमित शिक्षक-अभिभावक संवाद का महत्व।
Share This Article
रेडियो केदार (91.2 एफएम) एक सामुदायिक रेडियो है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला स्थित ग्राम क्यूड़ी, खड़पतियाखाल, पोखरी रोड से प्रसारित होता है। रेडियो केदार उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, रीति रिवाज, भाषा बोली, लोक पर्वों एवं गीतों, लोक कथाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रोग्राम प्रसारित करता है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर रेडियो दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करता है। यह समुदायों के विभिन्न मुद्दों को आवाज देने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही, गवर्नेंस और समुदायों के बीच समन्वय एवं संवाद के लिए एक सेतु की भांति कार्य कर रहा है।
Leave a Comment