Rudrapeayag, Radio Kedar 91.2 FM: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों पर कीवी की खेती की बहुत संभावनाएं हैं। कीवी की बागवानी को शुरू करने के लिए क्या करें। कीवी के लिए किन प्रयोजनों एवं सावधानियों की आवश्यकता होती है, यह कितना पौष्टिक फल है और इसकी मार्केंटिंग से जुड़े तमाम सवालों का जवाब दे रहे हैं कृषि विज्ञान केंद्र, रुद्रप्रयाग में कृषि एवं उद्यान विशेषज्ञ डॉ. अंकित डोंगरियाल।
कीवी उगाओ, लाखों कमाओ
रेडियो केदार (91.2 एफएम) एक सामुदायिक रेडियो है, जो उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला स्थित ग्राम क्यूड़ी, खड़पतियाखाल, पोखरी रोड से प्रसारित होता है। रेडियो केदार उत्तराखंड की संस्कृति, खानपान, रीति रिवाज, भाषा बोली, लोक पर्वों एवं गीतों, लोक कथाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रोग्राम प्रसारित करता है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर रेडियो दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करता है। यह समुदायों के विभिन्न मुद्दों को आवाज देने के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही, गवर्नेंस और समुदायों के बीच समन्वय एवं संवाद के लिए एक सेतु की भांति कार्य कर रहा है।
Leave a Comment Leave a Comment

